ताजा खबर
केंद्रीय इस्पात मंत्री एचडी कुमार स्वामी दो दिन के प्रदेश दौरे पर कल आ रहे
15-Sep-2024 8:25 PM
_page-0001.jpg)
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर में कोई कार्यक्रम नहीं
रायपुर, 15 सितंबर। केंद्रीय इस्पात और भारी उद्योग मंत्री एचडी कुमार स्वामी दो दिन के प्रदेश दौरे पर कल पहले जगदलपुर पहुंच रहे हैं। वे कल सुबह 10 बजे विशेष विमान से बंगलुरु से जगदलपुर आएंगे। तुरंत बाद नगरनार स्टील प्लांट का भ्रमण करेंगे। इसके बाद शाम 5 बजे माना लैंड कर सीधे भिलाई जाएंगे। जहां वे रात्रि विश्राम के बाद 17 को सुबह 9-शाम 4 बजे तक भिलाई स्टील प्लांट भ्रमण और बैठक करेंगे । शाम 4.30 बजे माना आकर दिल्ली के लिए उड़ान करेंगे। अब तक के उनके टूर प्रोग्राम के अनुसार कुमार स्वामी का प्रदेश के मंत्री या अफसरों के साथ कोई बैठक नहीं है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे