ताजा खबर

छिकारा बने बस्तर कलेक्टर
21-Jan-2026 4:17 PM
छिकारा बने बस्तर कलेक्टर

किरण कौशल को आयुक्त समग्र शिक्षा का जिम्मा

छत्तीसगढ़ संवाददाता 
रायपुर,21 जनवरी।
भारतीय प्रशासनिक सेवा तीन अफसरों की नई पदस्थापना की गई है। इस कड़ी में आरडीए के सीईओ आकाश छिकारा को बस्तर कलेक्टर बनाया गया है।
 इसी तरह अवकाश से लौटने के बाद आईएएस की वर्ष-09 बैच की अफसर श्रीमती किरण कौशल की आयुक्त समग्र शिक्षा के साथ पाठ्य पुस्तक निगम के निगम एमडी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।


अन्य पोस्ट