ताजा खबर

कोलकाता में तृणमूल कांग्रेस की शहीद दिवस रैली में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा,"सांप्रदायिक ताकतें षड्यंत्र रच रही हैं. जो सत्ता में लोग हैं और दिल्ली के इशारे पर जो लोग अलग-अलग जगहों पर बैठे हैं वो लगातार षड्यंत्र कर रहे हैं."
अखिलेश ने रैली में आए लोगों को संबोधित करते हुए कहा, "बंगाल में आपने भाजपा को पीछे छोड़ दिया, उत्तर प्रदेश ने भी आपके साथ मिलकर पीछे छोड़ दिया."
अखिलेश ने कहा कि ये जो लोग सरकार में बैठे हैं ये कुछ दिन के मेहमान हैं. दिल्ली की सरकार चलने वाली नहीं है. वो सरकार गिरने वाली है. हम एक दिन देखेंगे कि यही सरकार गिरेगी और हमारे आपके लिए खुशियों के दिन आएंगे.
अखिलेश ने कहा, "देश की ऐसी ताक़तें हैं जो विभाजनकारी राजनीति के नाम पर बांट कर हमेशा के लिए राज करना चाहती हैं. ऐसा करने में वो कुछ समय के लिए कामयाब भी हो जाएं लेकिन आख़िरकार वो हारेंगी."
उन्होंने कहा कि लोगों का भला ना कभी इनका मक़सद रहा है ना कभी रहेगा. नाकारात्मक ताक़तें आख़िर अपने अंदर की कलह से ही ख़त्म होती हैं.
पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के धर्मतल्ला इलाके में रविवार को तृणमूल कांग्रेस की ओर से शहीद रैली का आयोजन किया जा रहा है.
इस रैली के लिए शनिवार से ही राज्य के विभिन्न इलाकों से ट्रेनों और बसों के ज़रिए लोगों का पहुंचना शुरू हो गया था. युवा कांग्रेस प्रमुख रहते ममता बनर्जी ने 21 जुलाई 1993 को राइटर्स अभियान की अपील की थी.
तब इस अभियान के दौरान 13 बेकसूर युवक पुलिस की गोलीबारी में मारे गए थे. उसके बाद कांग्रेस से नाता तोड़ने के बावजूद ममता हर साल उस दिन शहीद दिवस मनाती रही हैं. (bbc.com/hindi)