ताजा खबर

विधायक पुरंदर बीमार
21-Jul-2024 6:27 PM
 विधायक पुरंदर बीमार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 21 जुलाई । राजधानी के  उत्तर विधानसभा से बीजेपी विधायक पुरंदर मिश्रा  अस्पताल में भर्ती है। बताया गया कि टायफाइड और फूड पॉइजनिंग  के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। संभवतः वे कल से शुरू हो रहे मानसून   सत्र  में भाग नहीं ले पाए लगे। हालांकि उन्होंने अभी अपनी अनुपस्थिति की सूचना स्पीकर को नहीं दी है। ।


अन्य पोस्ट