ताजा खबर

लोकसभा में कांग्रेस ने इस सांसद को उपनेता नियुक्त किया
15-Jul-2024 9:11 AM
लोकसभा में कांग्रेस ने इस सांसद को उपनेता नियुक्त किया

कांग्रेस के नेता और असम की कलियाबोर सीट से सांसद गौरव गोगोई को लोकसभा में पार्टी का उपनेता नियुक्त किया है.

कांग्रेस पार्टी के महासचिव और सांसद केसी वेणुगोपाल ने अपने एक एक्स पोस्ट के ज़रिए इसकी जानकारी दी.

वेणुगोपाल ने अपनी पोस्ट में लिखा, "कांग्रेस संसदीय दल की नेता सोनिया गांधी ने लोकसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर लोकसभा में कांग्रेस पार्टी के लिए उपनेता, मुख्य सचेतक (चीफ़ व्हिप) और दो सचेतकों (व्हिप) के बारे में सूचित किया है."

केरल से सांसद कोडिकुन्निल सुरेश को चीफ़ व्हिप नियुक्त किया गया है.

इसके अलावा मणिकम टैगोर बी और बिहार के किशनगंज के सांसद डॉ. एमडी जावेद को व्हिप नियुक्त किया गया है.

वेणुगोपाल ने नए नियुक्त पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा, "सदन में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के मार्गदर्शन में कांग्रेस और इंडिया गठबंधन की पार्टियां लोकसभा में लोगों के मुद्दे को पूरी ऊर्जा के साथ उठाएंगी." (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट