ताजा खबर

प्रेस क्लब का फव्वारा फिर से सुकून पहुंचाने लगा
22-May-2024 4:56 PM
प्रेस क्लब का फव्वारा फिर से सुकून पहुंचाने लगा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 22 मई ।  प्रेस क्लब परिसर स्थित फ़व्वारा करीब डेढ़ वर्ष बाद एक बार से अपनी बौछारों  से सुकुन पहुंचाने लगा। इसके आसपास की घास सफाई करवाने के बाद बंद  फ़व्वारे को भी  बनवाया गया है।  इसके चालू होने से प्रेस क्लब की खूबसूरती और बढ़ गई है।


अन्य पोस्ट