ताजा खबर

स्मृति ईरानी और कांग्रेस में ट्विटर वॉर, 'गुमशुदा' पोस्टर पर मंत्री ने किया पलटवार
31-May-2023 9:32 PM
स्मृति ईरानी और कांग्रेस में ट्विटर वॉर, 'गुमशुदा' पोस्टर पर मंत्री ने किया पलटवार

photo : twitter


नई दिल्ली, 31 मई।  अपने 'गुमशुदा' लिखे पोस्टर पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने पलटवार किया है.

असल में कांग्रेस ने अपने ट्विटर हैंडल से स्मृति ईरानी के फोटो वाला एक पोस्टर ट्वीट किया था जिस पर 'गुमशुदा' लिखा था.

केंद्रीय मंत्री ने इस ट्वीट को साझा करते हुए जवाब में लिखा, "हे दिव्य राजनीतिक प्राणी, मैं अभी सिरसिरा गाँव, विधान सभा सलोन, लोक सभा अमेठी से निकली हूँ, धूरनपुर की ओर. अगर पूर्व सांसद को ढूँढ रहे हो तो कृपया अमेरिका संपर्क करें."

उन्होंने इशारे में कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तंज किया जो इस समय अमेरिकी यात्रा पर हैं.

ईरानी के इस ट्वीट पर कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने महिला पहलवानों के प्रदर्शन का मुद्दा उठाया और सवाल पूछा कि वो अभी तक उनसे मिलने क्यों नहीं पहुंचीं.

राहुल गांधी अमेठी से सांसद भी रहे हैं और स्मृति ईरानी ने उन्हें पिछले लोकसभा चुनाव में हार गए थे.

कैलिफ़ोर्निया में भारतीय मूल के लोगों के साथ बातचीत में उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट