ताजा खबर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 11 मई। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव 14 मई को अंबिकापुर और कोरबा के दौरे पर रहेंगे और कुछ देर के लिए रायपुर में भी रुकेंगे।
जारी दौरा कार्यक्रम के अनुसार रेल मंत्री 13 मई को दिल्ली से भुवनेश्वर पहुंचेंगे और वहां भाजपा कार्यालय में रखी गई बैठक में भाग लेंगे। इसके बाद वे भुवनेश्वर रेलवे स्टेशन पर रियर विंडो का निरीक्षण करेंगे। शाम 5:00 बजे वे तालचेर में एनटीपीसी के लिए की जाने वाली लोडिंग के संबंध में समीक्षा बैठक लेंगे। रात में 9:00 बजे झाड़सुगुड़ा रेलवे स्टेशन पर महानदी कोलफील्ड लिमिटेड की साइडिंग और आर आई टी ई एस का निरीक्षण करेंगे।
14 मई को सुबह अंबिकापुर रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे जहां 9:00 से 10:30 तक उनका कार्यक्रम होगा। दोपहर 2:00 बजे वे कोरबा पहुंचेंगे। यहां पर भी वे साइडिंग एरिया का निरीक्षण करेंगे और उसके बाद शाम 4:30 बजे तक कोरबा कोरिया और रीवा क्षेत्र के अधिकारियों की बैठक लेंगे। रेल मंत्री कोरबा से रवाना होकर शाम 7:30 बजे रायपुर रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे और यहां से सीधे रायपुर एयरपोर्ट के लिए रवाना हो जाएंगे।
रेलवे के सूत्र ने बताया है कोल परिवहन में तेजी लाने के लिए किए जा रहे प्रयासों की रेल मंत्री इस प्रवास के दौरान समीक्षा करेंगे। उनकी इस यात्रा के दौरान मीडिया और आम लोगों से मुलाकात का कोई कार्यक्रम नहीं है।


