ताजा खबर

विधायक पद की शपथ के लिए बाबुल सुप्रियो का इंतजार खत्म, राज्यपाल का फैसला कायम
11-May-2022 10:29 AM
विधायक पद की शपथ के लिए बाबुल सुप्रियो का इंतजार खत्म, राज्यपाल का फैसला कायम

कोलकाता, 11 मई। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ द्वारा इस बात पर जोर देने के बाद कि वह बाबुल सुप्रियो को शपथ दिलाने के अपने फैसले को नहीं बदलेंगे, यह तय हो गया कि विधानसभा के उपाध्यक्ष आशीष बनर्जी बुधवार को उन्हें शपथ दिलाएंगे।

सुप्रियो भारतीय जनता पार्टी से इस्तीफा के बाद तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए थे। गायक से नेता बने सुप्रियो ने अप्रैल महीने बालीगंज विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में जीत हासिल की थी।

आमतौर पर विधानसभा के नए सदस्य को शपथ दिलाने के लिए राज्यपाल द्वारा अध्यक्ष को नामित किया जाता है। हालांकि, धनखड़ ने विधानसभा के उपाध्यक्ष को इस काम के लिए नामित करने का फैसला किया और सुप्रियो द्वारा अध्यक्ष से उन्हें शपथ दिलाने की अनुमति मांगने के बावजूद राज्यपाल ने अपने फैसले पर कायम रहने का फैसला किया था।

सुप्रियो 16 अप्रैल को विधायक चुने गए थे, लेकिन उनके शपथ ग्रहण समारोह को लेकर भ्रम की स्थिति बनी हुई थी। (भाषा)


अन्य पोस्ट