ताजा खबर
चीफ पोस्ट मास्टर जनरल राय अगले सप्ताह संभालेंगे पद
06-May-2022 4:58 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 6 मई। छत्तीसगढ डाक परिमंडल के चीफ पोस्ट मास्टर जनरल विधान चंद राय अगले सप्ताह रायपुर में अपना पदभार ग्रहण करेंगे। छत्तीसगढ परिमंडल के लिए पीएमजी के पद को हाल में प्रोन्नत किया गया है। इससे पहले जबलपुर परिमंडल के स्टाफ ने यह सूचना दी थी कि श्री राय के छत्तीसगढ़ में पदभार संभालने को लेकर संशय है। राय, रायपुर के बजाय रांची परिमंडल के लिए प्रयासरत हैं।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


