ताजा खबर

तेजिंदर पाल सिंह बग्गा की गिरफ़्तारी पर उनके पिता ने क्या कहा
06-May-2022 11:56 AM
तेजिंदर पाल सिंह बग्गा की गिरफ़्तारी पर उनके पिता ने क्या कहा

 

बीजेपी नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा को पंजाब पुलिस ने उनके घर से गिरफ़्तार किया है.

न्यूज़ एजेंसी एएनआई ने बग्गा के पिता प्रीतपाल सिंह बग्गा के हवाले से गिरफ़्तारी की जानकारी दी है.

प्रीतपाल सिंह ने एएनआई को बताया, “आज सुबह क़रीब दस-पंद्रह पुलिवाले हमारे घर आए और तेजिंदर को लेकर गए. जब मैंने वीडियो रिकॉर्ड करने के लिए अपना मोबाइल उठाया तो पुलिस मुझे दूसरे कमरे में लेती गई.”

तेजिंदर पाल बग्गा के पिता ने बताया, “जो पुलिस वाले उनके घर आए थे, उनका आरोप था कि तेंजिदर ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को जान से मारने की धमकी दी थी. दिल्ली पुलिस को इस बारे में कोई जानकारी नहीं.”

इससे पहले पंजाब पुलिस ने बग्गा के ख़िलाफ़ एक अप्रैल को एफ़आईआर दर्ज की थी. उन पर भड़काऊ बयान देने के आरोप को लेकर मामला दर्ज किया गया था. दरअसल, बग्गा, फ़िल्म कश्मीर फ़ाइल्स पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बयान को लेकर उन पर हमलावर हो गए थे.

यह एफ़आईआर मोहाली के रहने वाले आप नेता सनी अहलुवालिया की शिकायत पर दर्ज की गयी थी.

बग्गा ने अपने एक ट्वीट में अरविंद केजरीवाल पर आरोप लगाते हुए ट्वीट किया था कि वह उन पर झूठे मामले दर्ज करवा रहे हैं. (bbc.com)


अन्य पोस्ट