ताजा खबर

गुजरात के चर्चित ग्रीष्मा हत्याकांड में दोषी ठहराए गए फ़ेनिल को मिली मौत की सज़ा
05-May-2022 3:44 PM
गुजरात के चर्चित ग्रीष्मा हत्याकांड में दोषी ठहराए गए फ़ेनिल को मिली मौत की सज़ा

गुजरात में सूरत के चर्चित ग्रीष्मा वेकारिया हत्याकांड में दोषी ठहराए गए फ़ेनिल गोयानी को अदालत ने मौत की सज़ा सुनाई है. इस साल 12 फरवरी को फ़ेनिल गोयानी ने परिवार वालों के सामने ग्रीष्मा का गला काट डाला था. इस हत्याकांड ने पूरे गुजरात को हिलाकर रख दिया था. फ़ेनिल के वकील ने अदालत से अपील की थी कि इस मामले में मौत की सज़ा नहीं दी जाए. लेकिन जज विमल व्यास ने इस मामले में मौत की सज़ा सुनाई.

इस घटना के एक सप्ताह के अंदर ही पुलिस ने चार्जशीट दाखिल कर दी थी. इस मामले में ग्रीष्मा के परिजनों ने जो शिकायत दर्ज कराई थी, उसके मुताबिक़ फ़ेनिल बीते एक साल से ग्रीष्मा को परेशान कर रहा था. शिकायत में कहा गया था- बीते एक साल से फ़ेनिल लड़की का पीछा कर रहा था, परेशान कर रहा था. इसके बाद दोनों परिवारों में समझौता भी हुआ था. सूरत के कमरेज इलाके के खोलवाड लक्ष्मीधन सोसायटी की निवासी ग्रीष्मा वेकारिया अमरोली के जेजे शाह कॉलेज से बी कॉम की पढ़ाई कर रही थीं. (bbc.com)

 


अन्य पोस्ट