ताजा खबर

सांसद नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा को मिली सशर्त ज़मानत
04-May-2022 12:46 PM
सांसद नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा को मिली सशर्त ज़मानत

अमरावती से सांसद नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा को मुंबई कोर्ट ने सशर्त ज़मानत दे दी है.

उन्हें राजद्रोह के आरोप में गिरफ़्तार किया गया था.

नवनीत राणा और बडनेरा से विधायक रवि राणा ने कुछ दिनों पहले महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के निजी आवास मातोश्री के सामने हनुमान चालीसा पढ़ने का एलान किया था.

इसके बाद मुंबई पुलिस ने बीती 23 अप्रैल को नवनीत राणा और रवि राणा को गिरफ़्तार कर लिया. इन दोनों के ख़िलाफ़ राजद्रोह की धारा 124A और 153A समेत कुछ अन्य धाराओं के साथ केस दर्ज किया गया है.

नवनीत राणा का कहना था कि वो मातोश्री को मंदिर मानती हैं, इसलिए उसके बाहर हनुमान चालीसा पढ़ना चाहती हैं. लेकिन पुलिस उन्हें ऐसा नहीं करने दे रही है. नवनीता राणा की घोषणा के ख़िलाफ़ शिव सेना कार्यकर्ताओं ने मुंबई में उनके घर के बाहर विरोध प्रदर्शन किया और हुनमान चालीसा पढ़ी.

उनके वकील रिज़वान मर्चेंट ने बताया कि कोर्ट ने ज़मानत के लिए जो शर्तें रखी हैं, उनके मुताबिक़ उन्हें जाँच और पूछताछ में सहयोग करना होगा.

पुलिस को भी 24 घंटे पहले अग्रिम नोटिस देना होगा. सबूतों के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं की जाएगी. राणा दंपती को मीडिया को इंटरव्यू देने की इजाज़त नहीं होगी. उन्हें आज शाम तक रिहा किया जा सकता है. (bbc.com)


अन्य पोस्ट