ताजा खबर

14 को लकी अली लाइव एट रायपुर
04-May-2022 11:45 AM
14 को लकी अली लाइव एट रायपुर

रायपुर। अपनी स्टाइलिश आवाज के लिए फेमस लकी अली 14 मई को रायपुर  के ललित महल में शो करेंगे। इनका शो कार्यक्रम का आयोजन रायपुर रॉयल राउंड टेबल 317 द्वारा आयोजित किया जा रहा है।

आयोजकों द्वारा लकी अली के शो के लिए सभी तैयारियां कर ली गई हैं। कार्यक्रम के अनुसार लकी अली 14 मई को राजधानी पहुंचेंगे। लकी अली को चाहने वालो के लिए रायपुर में होने जा रहा यह शो खास होगा। इस कार्यक्रम में लकी अली अपनी फिल्में व म्यूजिक अलबम में से चुनिंदा गीतों को प्रस्तुत करेंगे।


अन्य पोस्ट