ताजा खबर
भारत में कोरोना के ओमिक्रॉन सब-वेरिएंट XE के पहले केस की पुष्टि हो गई गई है.
ये पहली बार है जब भारतीय SARS-CoV2 जीनोमिक्स सीक्वेंसिंग कंसोर्टियम द्वारा XE वेरिएंट की पुष्टि गई गई है.
द हिंदू की ख़बर के अनुसार, ये पुष्टि 25 अप्रैल के हेल्थ बुलेटिन में हुई है, जिसे मंगलवार को जारी किया गया है.
हालांकि, ये मामला कहाँ का है, इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है.
बुलेटिन के मुताबिक़, बीते सप्ताह की तुलना में 12 राज्यों में कोरोना के मामलों में तेज़ी देखी गई है जबकि 19 राज्यों में कोरोना के केस घटे हैं.
दरअसल, इससे पहले महाराष्ट्र और गुजरात से XE वेरिएंट के दो अपुष्ट मामले सामने आए थे.
एक सरकारी अधिकारी ने अखबार द इंडियन एक्सप्रेस को बताया, "देश में अब तक मुट्ठी भर से कम रिकॉम्बिनेंट वेरिएंट का पता चला है. ये सभी भौगोलिक रूप से अलग-अलग क्षेत्रों से हैं. कोई क्लस्टर फॉर्मेशन नहीं देखा गया है." (bbc.com)


