ताजा खबर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 3 मई। छत्तीसगढ़ प्रगतिशील यादव महासंघ के कार्यकर्ता और पदाधिकारियों ने पुलिस लाइन टिकरापारा स्थित हजरत फातेह शाह मस्जिद में नमाज के बाद रोजेदारों का फल और ड्राय फ्रूट से मुंह मीठा करवाकर ईद की बधाई दी। इस अवसर पर सलाम और प्रणाम का अदभुत संगम देखने को मिला।
महासंघ के महासचिव निरंजन सिंह यादव ने बताया कि भारतीय समाज में लगातार बढ़ती वैमनस्यता और कटुता को दूर करने के लिए यादव समाज ने एक छोटी सी पहल की है, क्योंकि, मजहब नहीं सिखाता आपस में बैर करना। विश्व बंधुत्व वाली दूरगामी सोच की मस्जिद के मुतल्लवी, बुजुर्ग मौलवी सभी ने सराहना की। इंडस्ट्रियलिस्ट सरदार राजिंदर सिंह घई और व्यवसायी मो. शाहिद खान ने इस आयोजन को छत्तीसगढ़ की शांत संस्कृति का मुखपत्र बताया।
इस परिकल्पना को साकार करने में कृष्ण सखा जितेंद्र बहादुर यादव, रजनीश यादव, कमल यादव, अजीत यादव, अशोक यादव, रविंद्र सिंह यादव, राजेश यादव, सुजीत सिंह, हेमंत यादव, पी आर अहीर, शशिकांत यादव, तेज बहादुर यादव, डॉक्टर नरसिंग प्रसाद यादव, देव यादव, श्रीकांत यादव, अभिषेक यादव, अजय यादव, रामकुमार यादव एवं देवेंद्र यादव ने सहयोग दिया।


