ताजा खबर

पूंजीपथरा के सभी 45 उद्योगों की बिजली सप्लाई फिर जिंदल ने रोकी
02-May-2022 4:15 PM
पूंजीपथरा के सभी 45 उद्योगों की बिजली सप्लाई फिर जिंदल ने रोकी

नाराज कारखाना मालिक आज करेंगे सडक़ पर मार्च

10 हजार से अधिक मजदूरों पर रोजी रोटी का संकट गहराया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 2 मई।
रायगढ़ जिले के लैलंूगा विधानसभा क्षेत्र में स्थित पूंजीपथरा औद्योगिक पार्क में एक बार फिर से जिंदल प्रबंधन व वहां लगे उद्योगपतियों के बीच तनाव बढ़ गया है।  देर रात जिंदल ने अचानक फिर से सभी 45 उद्योगों की बिजली सप्लाई काट दी है और अचानक विद्युत सप्लाई बंद होने से बड़े पैमाने पर उद्योगों का नुकसान हुआ है और मजदूर दिवस के दिन मजदूरों को परेशान होना पड़ा। जिंदल प्रबंधन की इस तानाशाही को लेकर औद्योगिक पार्क के सभी उद्योगपति आज शाम रामलीला मैदान में इक_े होकर एक रैली निकालकर कलेक्टे्रट पहुंचेगे और वहां कलेक्टर के पास एक मांग पत्र सौंप कर जिंदल की मनमानी के खिलाफ अपना आक्रोश व्यक्त करेंगे।

एक जानकारी के अनुसार बीती रात जिंदल ने पूंजीपथरा इंडस्ट्रियल पार्क में कर दिया था ब्लैक आउट कर दिया। ब्लैक आउट के चलते चल रहे सभी उद्योग में फिर से तालाबंदी हो गई। एक जानकारी के अनुसार पूंजीपथरा इलाके में जिंदल प्रबंधन ने बिना कोई सूचना के सभी उद्योगों की बिजली सप्लाई बंद कर दी है। 1 मई मजदूर दिवस के दिन भी इस इलाके के मजदूर अपनी रोजी रोटी को तरस गए।

उद्योग संघ के प्रमुख संजय अग्रवाल के अनुसार पूंजी पथरा औद्योगिक क्षेत्र में बीते डेढ माह से जिंदल प्रबंधन अपनी मनमानी कर रहा है और वहां लगे उद्योगों में मात्र 8 घंटे बिजली सप्लाई करके उद्योगपतियों को सडक़ पर लाने की तैयारी कर चुका है। इसका लेकर पहले बकायदा जिंदल प्रबंधन से चर्चा भी हुई थी, लेकिन बात नहीं बनी, फिर शासन में दायर याचिका के बाद पांच उद्योगों की बिजली सप्लाई शुरू करने पर सहमति बनी थी, लेकिन कल अचानक फिर से एक साथ सभी उद्योगों की बिजली सप्लाई बंद कर दी गई है, जिसकी सूचना तक उन्हें नहीं दी गई।

संजय अग्रवाल का कहना है कि कोरोनाकाल के बाद से उद्योग पहले से ही संकट में है और उससे उबरने के लिए लगातार कोशिशें जारी है, पर जिंदल प्रबंधन अपनी मनमानी थोपते हुए पूंजीपथरा क्षेत्र में लगे 45 छोटे बड़े उद्योगों में की जा रही बिजली सप्लाई को प्रभावित कर रहा है। उनका कहना है कि पहले 72 घंटे में मात्र 8 घंटे बिजली दी जा रही थी और अब सभी समझौतों को दरकिनार करके 1 मई के दिन जिंदल ने सभी की बिजली सप्लाई रोक दी है। इसको लेकर सभी उद्योगपति अब सडक़ पर उतरेंगे।

संजय अग्रवाल ने बताया कि 3 दर्जन से ज्यादा उद्योग और सैकड़ों कर्मचारी ब्लैकआउट की वजह से हुए थे, परेशान हुए हैं और उनकी रोजी रोटी पर संकट खड़ा हो गया है। पूंजीपथरा क्षेत्र में लगभग दस हजार मजदूर कार्यरत हैं और एक मई के दिन इन सभी मजदूरों को फिर से रोजी रोटी के लिए मोहताज कर दिया गया है।

संजय अग्रवाल ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के दिन तकनीकी अवरोध की आड़ में जिंदल ने किया था अमानवीय बर्ताव किया है। जिस सहन नहीं किया जाएगा और संकट से जूझ रहे उद्योगपति अब आरपार की लड़ाई लडऩे के लिए तैयारी हैं। उन्होंने बताया कि आज शाम 4 बजे इस्पात उद्योग संघ के बैनर तले  रामलीला मैदान से कलेक्टर कार्यालय तक मौन जुलूस निकाला जाएगा।


अन्य पोस्ट