ताजा खबर

उमर अब्दुल्लाह ने कहा- शाह फ़ैसल अब उसी सरकार की सेवा करेंगे, जिसके वे 10 महीने क़ैदी रहे
29-Apr-2022 6:43 PM
उमर अब्दुल्लाह ने कहा- शाह फ़ैसल अब उसी सरकार की सेवा करेंगे, जिसके वे 10 महीने क़ैदी रहे

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्लाह ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) फिर से ज्वाइन करने पर शाह फ़ैसल को शुभकामना दी है. उमर अब्दुल्लाह ने ट्वीट किया है- राजनेता के रूप में अपनी छोटी पारी के बाद शाह फ़ैसल अब उसी सरकार की सेवा करेंगे, जिसके वे 10 महीने क़ैदी रहे. मैं उनकी नई/पुरानी ज़िम्मेदारियों के लिए उन्हें शुभकामना देता हूँ.

शाह फ़ैसल ने 2019 में आईएएस की नौकरी छोड़कर जम्मू-कश्मीर पीपुल्स मूवमेंट (जेकेपीएम) नाम की पार्टी बनाई थी. लेकिन अगस्त 2019 में जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाला अनुच्छेद 370 हटाने के बाद सुरक्षा अधिनियम के तहत उन्हें हिरासत में ले लिया गया था. अब केंद्र सरकार ने उनके इस्तीफ़ा वापस लेने का आवेदन स्वीकार कर उन्हें बहाल करने का फ़ैसला किया है. (bbc.com)


अन्य पोस्ट