ताजा खबर
करदाता अब घर बैठे निगम को सम्पतिकर अदा कर सकते हैं
29-Apr-2022 5:13 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 29 अप्रैल। नगर निगम रायपुर के राजस्व विभाग को डिजिटलाइज्ड कर दिया गया है। अब नागरिक घर बैठे निगम के टेक्स का भुगतान कर सकते है।अपर आयुक्त अरविन्द शर्मा, उपायुक्त आर. के. डोंगरे सहित सभी जोन सहायक राजस्व अधिकारियों ने महापौर एजाज ढेबर एवं राजस्व विभाग की अध्यक्ष श्रीमती अंजनी राधेश्याम विभार का आभार व्यक्त किया।
अधिकारियों ने बताया कि अब रायपुर नगर निगम के सभी करदाताओं को घर बैठे सम्पतिकर, यूजर चार्ज सहित निगम के अन्य करों को यूपीआई के माध्यम से आसानी से ऑनलाइन अदा कर सकेंगे। कोई भी करदाता नागरिक नगर निगम रायपुर के सभी करों का भुगतान पे के माध्यम से आसानी से कर सकता है। इससे किसी भी करदाता नागरिक को नगर निगम के जोन कार्यालय के कर अदायगी के लिये चक्कर लगाने की अब कोई आवश्यकता नहीं रह गयी है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


