ताजा खबर

कलाकारों, कार्यकर्ताओं ने हंसखली बलात्कार मामले को लेकर चिंता जतायी, बनर्जी से महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने को कहा
16-Apr-2022 9:17 AM
कलाकारों, कार्यकर्ताओं ने हंसखली बलात्कार मामले को लेकर चिंता जतायी, बनर्जी से महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने को कहा

कोलकाता, 16 अप्रैल। पश्चिम बंगाल के नदिया जिले में 14 साल की बच्ची से कथित सामूहिक बलात्कार और उसकी मौत की घटना पर कई प्रमुख हस्तियों ने नाराजगी जताई है और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से लोगों, विशेषकर महिलाओं में विश्वास उत्पन्न करने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने का आग्रह किया है।

रंगमंच हस्ती विभास चक्रवर्ती, अभिनेता कौशिक सेन और रिद्धि सेन, मानवाधिकार कार्यकर्ता बोलन गंगोपाध्याय द्वारा हस्ताक्षरित एक पत्र में कहा गया है, नदिया के हंसखली में हुई घटना के अलावा, महिलाओं पर हमले की कुछ अन्य घटनाओं की भी खबरें सामने आई हैं, ‘‘जो महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा के मुद्दे पर ध्यान केंद्रित करती हैं।’’

मुख्यमंत्री को संबोधित खुले पत्र पर हस्ताक्षर करने वालों ने कहा, ‘‘हम राज्य के मुखिया से प्रशासन और पुलिस के काम में पारदर्शिता लाने का आग्रह करते हैं। हमारा विचार है कि स्थानीय स्तर पर प्रशासनिक और पुलिस कार्रवाई में पार्टी द्वारा किसी भी हस्तक्षेप को तुरंत रोका जाए।’’

पत्र में कहा गया है, ‘‘हम मुख्यमंत्री की हालिया टिप्पणियों से व्यथित हैं।’’

विभास चक्रवर्ती ने शुक्रवार को संवाददाताओं से कहा कि हंसखली जैसी घटना को दबाने के लिए सत्ताधारी दल में किसी के द्वारा कोई प्रयास नहीं किया जाना चाहिए या ‘‘इसे हल्का करने की कोशिश नहीं करनी चाहिए।’’ ‘‘हम मुख्यमंत्री से घटना की निंदा सुनना चाहते हैं।’’

कौशिक सेन ने कहा, ‘‘हम चाहते हैं कि मुख्यमंत्री पीड़ितों के प्रति अधिक संवेदनशीलता दिखाएं और दोषियों के खिलाफ अनुकरणीय कदम उठाएं।’’

बनर्जी ने घटना के सामने आने के एक दिन बाद 11 अप्रैल को लड़की की मौत का मुद्दा उठाया था और कहा था कि हालांकि पुलिस अभी तक किशोरी की मौत के कारणों को समझ नहीं पायी है, लेकिन उन्हें बाहर लाने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने के लिए कहा गया है। उन्होंने साथ ही यह भी कहा था कि पुलिस को दोषियों को गिरफ्तार करने के लिए कहा गया है। (भाषा)


अन्य पोस्ट