ताजा खबर

जोमेटो डिलवरी ब्वायज़ को ब्लूटूथ वाले हेलमेट वितरित
15-Jan-2026 7:45 PM
   जोमेटो डिलवरी ब्वायज़ को ब्लूटूथ वाले हेलमेट वितरित

हेलमेट रैली निकालकर लोगों को हेलमेट पहनने दिया जागरूकता संदेश 
 
रायपुर, 15 जनवरी। सड़क सुरक्षा माह के 15 वें दिन यातायात जागरूकता की कड़ी में जोमेटो डिलीवरी ब्वायज़ को उप पुलिस अधीक्षक  सतीश ठाकुर , गुरजीत सिंह ने यातायात नियमों की जानकारी दी । उन्हें सड़क दुर्घटना में दोपहिया चालकों की अधिकांश मौते सिर में चोट लगने के कारण होती है। अपने जीवन के महत्व एवं परिवार के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए अपने आप को सुरक्षित रखने के लिए दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का उपयोग अवश्य करें।
 
इनकी सड़क पर सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जोमेटो कंपनी के रायपुर शहर के सीईओ  अभिमन्यु गोयल एवं एरिया लीडर  मयंक शर्मा द्वारा सभी 105 डिलवरी बॉय को निःशुल्क हेलमेट वितरित कराया।
 
उन्होंने डिलवरी बॉय से अपील की कि सड़कों पर आवागमन करते समय सावधानी से चले । सामग्री डिलीवरी करने में समय की बाध्यता नहीं है। यातायात नियमों का पालन कर वाहन चलायें एवं जो हेलमेट प्रदाय किया जा रहा है उसे अनिवार्य रूप से धारण करें। प्रदाय किये जा रहे हेलमेट में ब्लूटुथ सुविधा उपलब्ध है। वाहन चलाते समय मोबाईल से बात करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
 
सभी जोमेटो डिलवरी बॉय को हेलमेट धारण कराकर लोगों को हेलमेट धारण कर दोपहिया वाहन चलाने का संदेश देने के लिए हेलमेट रैली यातायात कार्यालय से निकालकर कालीबाड़ी -सिद्धार्थ चौक-पचपेड़ीनाका चौक तक भ्रमण कराया गया।

अन्य पोस्ट