ताजा खबर
अब एसएसपी पदस्थ होंगे
रायपुर, 15 जनवरी। केंद्रीय संचार (डाक) विभाग ने छत्तीसगढ़ परिमंडल के दो डाक संभागो का रिस्ट्रक्चरिंग (पुनर्संरचना) किया है। इनमें बिलासपुर को क्लास वन और दुर्ग को क्लास टू डाक संभाग बनाया गया है।
इस आशय का एक प्रस्ताव बीते नवंबर 25 में तत्कालीन मुख्य पोस्टमास्टर जनरल सुवेंदु स्वाईं ने भेजा था। जो इस समय पदोन्नत होकर डाक बोर्ड दिल्ली में सदस्य बनाए गए हैं। इस प्रस्ताव को डाक विभाग ने मंजूर कर बुधवार को आदेश जारी कर दिया है। जानकारों के मुताबिक करीब 40-45 वर्ष बाद बिलासपुर डाक संभाग को प्रोन्नत किया गया है। यह डाक संभाग 1980 के दशक में गठित किया गया था जहां अब तक क्लास टू अधिकारी अधीक्षक पदस्थ किए जाते रहे हैं। अब क्लास 1 होने से यहां आईपीएस या डाक सेवा के सबसे वरिष्ठ अधिकारी पदस्थ होंगे। इधर इसके साथ दुर्ग संभाग को क्लास 1 से पदावनत (डाउनग्रेड) कर क्लास 2 किया गया है। ऐसा, राजनांदगांव में नया डाक संभाग शुरू होने के बाद दुर्ग के सिमटे कार्य क्षेत्र को देखते हुए किया जाना बताया गया है। इस तरह से छत्तीसगढ़ में रायपुर, बिलासपुर दो डाक संभाग क्लास 1 श्रेणी के होंगे। वहीं सरगुजा, रायगढ़, दुर्ग, राजनांदगांव और जगदलपुर क्लास 2 श्रेणी के।
अब बिलासपुर में क्लास 1 अधीक्षक की पोस्टिंग की भी चर्चाएं तेज हो गईं हैं। परिमंडल कार्यालय में पदस्थ वरिष्ठ अधिकारी बीएल जांगड़े और रायपुर के एसएसपी एचके महावर में से एक को भेजा जा सकता है। श्री जांगड़े, जल्द निदेशक पदोन्नत होने जा रहें हैं।


