ताजा खबर
सेजबहार कॉलोनी में गंदे पानी की आपूर्ति, खरीदना पड़ रहा साफ पानी
15-Jan-2026 5:11 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
छत्तीसगढ़' संवाददाता
रायपुर, 15 जनवरी । रायपुर ग्रामीण इलाके के सेजबहार हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में गर्मी के दिनों में पानी नहीं मिलता और ठंड के दिनों में गंदे पानी की आपूर्ति होती है। बीते तीन दिन से घरों में गंदे पानी की आपूर्ति हो रही है। पत्रकार ब्लाक के परेशान लोगों ने जब इसकी पड़ताल की तो जलापूर्ति की मुख्य पाइप लाइन एक नाली से गुजरती मिली। इसके जरिए ही गंदा पानी घरों में पहुंच रहा है। कालोनी परिसर में ही स्थित हाउसिंग बोर्ड आफिस में शिकायत करने पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही। पानी काईनुमा आ रहा है। जिससे रहवासियों के बिमार पड़ने का खतरा बढ़ गया है। कालोनी के रहवासी पानी खरीद कर पी और इस्तेमाल कर रहे हैं।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


