ताजा खबर

पुद्दुचेरी एक्सप्रेस के डिब्बे पटरी से उतरने के बाद ट्रैक को वापस बहाल करने का काम जारी
16-Apr-2022 9:01 AM
पुद्दुचेरी एक्सप्रेस के डिब्बे पटरी से उतरने के बाद ट्रैक को वापस बहाल करने का काम जारी

मुंबई में शुक्रवार की रात दादर-पुद्दुचेरी एक्सप्रेस के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए. इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई ख़बर नहीं है.

शनिवार की सुबह मध्य रेलवे की सीपीआरओ ने बताया कि ‘दादर-पुद्दुचेरी एक्सप्रेस के डिब्बों की री-रेलमेंट, ओएचई वायर और ट्रैक फिटनेस का काम किया जा रहा है. ये काम आज दोपहर 12 बजे तक पूरा होने की उम्मीद है. इस अवधि के दौरान फास्ट लाइन ट्रैफिक को भायखला और माटुंगा स्टेशनों के बीच स्लो कॉरिडोर की ओर मोड़ दिया जाएगा.’

रेलवे इस बात की जांच कर रहा है कि यह हादसा कैसे हुआ था. (bbc.com)


अन्य पोस्ट