ताजा खबर
आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा है कि हिमाचल प्रदेश की बीजेपी सरकार केजरीवाल शासन की नकल कर रही है.
मनीष सिसोदिया ने कहा- हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ने घोषणा की है कि वे प्रदेश में 150 यूनिट बिजली मुफ़्त देंगे, गाँव में मुफ़्त पानी और महिलाओं के लिए बस का किराया आधा करेंगे. उन्होंने कहा कि चुनाव आते ही इन्होंने केजरीवाल शासन की नकल करनी शुरू कर दी है. इन्हें लग गया है कि ये हारने वाले हैं.
इस साल के आख़िर में हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इस समय वहाँ जयराम ठाकुर के नेतृत्व में बीजेपी की सरकार है. पिछले दिनों मनीष सिसोदिया ने कहा था कि बीजेपी अपने मौजूदा सीएम की नाकामी छिपाने के लिए अनुराग ठाकुर को कुछ महीनों के लिए सीएम बनाना चाहती है. अनुराग ठाकुर इस समय केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार में मंत्री हैं.(bbc.com)


