ताजा खबर

कार ने फुटपाथ पर सो रहे तीन लोगों के परिवार को कुचला, एक की मौत
15-Apr-2022 7:56 PM
कार ने फुटपाथ पर सो रहे तीन लोगों के परिवार को कुचला, एक की मौत

कोटा, 15 अप्रैल। कोटा में तेज रफ्तार एक कार ने यहां एमबीएस अस्पताल के बाहर फुटपाथ पर सो रहे एक परिवार के तीन सदस्यों को टक्कर मार दी जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

क्षेत्र के पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) कालूराम वर्मा ने बताया कि सब्जी विक्रेता दिनेश बावरिया (45) की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उनकी पत्नी और उनके सात वर्षीय बेटे का इलाज चल रहा है।

वर्मा ने बताया कि चालक कार को वहीं छोड़कर फरार हो गया और उसका अभी तक पता नहीं चल पाया है।

पुलिस के अनुसार पीड़ित परिवार अस्पताल के बाहर फुटपाथ पर एक अस्थायी आवास में रहता था।

वर्मा ने बताया कि टक्कर मारकर भाग जाने (हिट एंड रन) की यह घटना बृहस्पतिवार को देर रात करीब एक बजे हुई।

इलाके के लोगों ने चालक की गिरफ्तारी की मांग करते हुए अस्पताल के बाहर धरना दिया और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों द्वारा तत्काल कार्रवाई का आश्वासन दिए जाने के बाद इसे समाप्त किया गया।

पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया तथा इस घटना के संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है। (भाषा)


अन्य पोस्ट