ताजा खबर

धर्म संसद में मुसलमानों के ख़िलाफ़ नहीं दिया गया भड़काऊ भाषण: दिल्ली पुलिस
14-Apr-2022 4:55 PM
धर्म संसद में मुसलमानों के ख़िलाफ़ नहीं दिया गया भड़काऊ भाषण: दिल्ली पुलिस

 

दिल्ली पुलिस ने सुप्रीम कोर्ट में कहा कि 19 दिसंबर को हुई धर्म संसद में मुस्लिम समुदाय के ख़िलाफ़ कोई भड़काऊ भाषण नहीं दिया गया था.

पुलिस ने कोर्ट में दाखिल हलफ़नामे में कहा कि दिल्ली धर्म संसद में किसी विशेष समुदाय के ख़िलाफ़ कोई विशेष शब्दों का इस्तेमाल नहीं किया गया था.

दिल्ली पुलिस ने बताया कि कार्यक्रम के ख़िलाफ़ की गई शिकायतों की प्राथमिक जाँच की गई है. वहीं, भाषणों की वीडियो रिकॉर्डिंग की जाँच भी हुई है और सभी जाँच-पड़ताल के आधार पर कार्यक्रम से जुड़ी सभी शिकायतों की फाइलें बंद कर दी गई हैं.

पुलिस ने कहा, ‘‘वीडियो और अन्य सामग्री की गहन जाँच के बाद पाया है कि किसी भी समुदाय के ख़िलाफ़ कोई भड़काऊ भाषण नहीं दिया है.’’

वहीं, पुलिस ने ये भी कहा कि सुदर्शन टीवी के सुरेश चव्हाणके का दिल्ली धर्म संसद में दिया गया भाषण भी भड़काऊ भाषण के तहत नहीं आता है.

हलफ़नामे के मुताबिक, ‘‘ऐसा कोई शब्द नहीं था कि जिसका ये मतलब निकाला जा सके कि मुसलमानों के नरसंहार की मांग या पूरे समुदाय की हत्या का आह्वान किया गया हो.’’

सुप्रीम कोर्ट में हरिद्वार धर्म संसद और दिल्ली धर्म संसद में मुस्लिम समुदाय के ख़िलाफ़ दिए गए भड़काऊ भाषणों की स्वतंत्र जाँच की मांग को लेकर याचिका दायर की गई थी. इसी याचिका के जवाब में दिल्ली पुलिस ने हलफ़नाम दायर किया है. (bbc.com)


अन्य पोस्ट