ताजा खबर
तमिलनाडु में कन्याकुमारी के स्कूल में एक शिक्षक पर धर्म परिवर्तन की कोशिश का आरोप लगाया गया है. राज्य के शिक्षा मंत्री अंबिल महेश ने बताया है कि इस मामले की जानकारी मिलते ही स्कूल के शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है.
उन्होंने बताया कि इस मामले में जाँच चल रही है और जाँच पूरी होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. अंबिल महेश ने राजनीतिक दलों से अनुरोध किया है कि वे इस मामले में राजनीति न करें. उन्होंने बताया कि स्कूल शिक्षा विभाग के मुताबिक़ छठी क्लास के एक छात्र के माता-पिता ने धर्म परिवर्तन की कथित तौर पर कोशिश को लेकर शिकायत दर्ज कराई थी.
शिकायत के मुताबिक़ शिक्षक ने ईसाई धर्म को महिमामंडित तो किया ही, हिंदुओं के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी भी की. तमिलनाडु के शिक्षा मंत्री ने बताया कि उन्हें इस मामले में विस्तृत रिपोर्ट का इंतज़ार है ताकि ये पता चल सके कि वाकई में हुआ क्या था. सूचना और प्रसारण मंत्रालय में वरिष्ठ सलाहकार कंचन गुप्ता ने भी इस मामले पर ट्वीट कर सवाल पूछा है कि क्या अब अंतरात्मा बची नहीं है? उन्होंने लिखा है कि ऐसे शिक्षकों को अपनी बाक़ी ज़िंदगी जेल में बितानी चाहिए. (bbc.com)


