ताजा खबर
रायपुर, 4 अप्रैल। केन्द्रीय खाद्य, उद्योग एवं जलशक्ति राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल खैरागढ़ उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी के प्रचार में छत्तीसगढ़ आ रहे है। पटेल मंगलवार शाम 07ः45 बजे रायपुर स्थित स्वामी विवेकानंद विमान तल पहुंचेंगे तथा भिलाई के विश्राम गृह पहुंचकर रात्रि विश्राम करेंगे। पटेल 6 अप्रैल को भिलाई से अमलीडीहकला पहुंच कर सुबह 11 बजे भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे तथा दोपहर 01 बजे खैरागढ़ मंडल के पिपरिया में जनसंपर्क करेंगे और शाम 04 बजे छुईखदान मंडल के उदयपुर में आयोजित आमसभा को संबोधित करेंगे।
पटेल 7 अप्रैल को सुबह 11 बजे खैरागढ़ ग्रामीण मंडल के राहुद में कायकर्ता व आमजन को संबोधित करेंगे तथा दोपहर 01 बजे भोरमपुरकला में जनसंपर्क करेंगे। श्री पटेल शाम 04 बजे खैरागढ़ ग्रामीण मंडल के जलबांधा में आयोजित आमसभा को संबोधित करेंगे तथा प्रहलाद सिंह पटेल रायपुर पहुंचेंगे तथा 8 अप्रैल को सुबह दिल्ली के लिए रवाना होंगे।


