ताजा खबर
चित्तरंजन की एक चुनावी रैली में लोगों का अभिवादन करते शत्रुघ्न सिंहा
भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में मिथुन चक्रवर्ती के वीडियो संदेश पर तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवार शत्रुघ्न सिंहा का कटाक्ष
उपचुनाव विशेष रिपोर्ट-5
आसनसोल से बिकास के शर्मा
मिथुन यानी ‘कोबरा मैन’। वे क्या अभी तक राजनीति में सक्रिय हैं? आसनसोल संसदीय क्षेत्र उपचुनाव में तृणमूल प्रत्याशी शत्रुघ्न सिंहा ने इन्हीं शब्दों के साथ सिने स्टार सह भाजपा नेता मिथुन चक्रवर्ती को निशाने पर लिया। रविवार को चुनाव प्रचार के लिए पश्चिम बर्धमान जिला के मुख्यालय आसनसोल स्थित रविंद्र भवन में एक चुनावी कार्यक्रम में हिस्सा लेने आए श्री सिंहा से जब पत्रकारों ने बताया कि उनकी प्रतिद्वंदी भाजपा उम्मीदवार अग्निमित्रा पॉल के समर्थन में डिस्को डांसर के नाम से मशहूर अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने एक वीडियो जारी कर आसनसोल की जनता से भाजपा को वोट देने की अपील की है, तो पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री सिंहा ने प्रतिक्रिया दी कि ‘कोबरामैन’ राजनीति में अभी भी सक्रिय हैं क्या?
दरअसल, एक वर्ष पूर्व हुए राज्य के विधानसभा चुनाव में भाजपा का झंडा थामने वाले मिथुन चक्रवर्ती ने भाजपा प्रार्थी श्रीमती पॉल के संग अपना संबंध भाई-बहन का बताने वाला वीडियो दो दिनों पूर्व जारी किया था। कागज-कलम में मिथुन अभी भी भाजपा के ही नेता हैं, भले विधानसभा चुनाव में भाजपा की हार के बाद प्रचार से अलग-थलग दिखाई दे रहे हैं। 2021 में हुए विधानसभा चुनाव में उन्होंने राज्य के विभिन्न इलाकों में भगवा पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार किया था लेकिन चुनाव के नतीजे तृणमूल के ही पक्ष में रहे। यहां तक कि विधानसभा के उपचुनाव, कोलकाता नगर निगम चुनाव, चार नगर निगमों सहित 118 नगरपालिकाओं के चुनाव में भी श्री चक्रवर्ती की कोई सक्रियता सामने नहीं आई। लेकिन एकाएक आसनसोल संसदीय क्षेत्र उपचुनाव के दौरान भाजपा प्रत्याशी अग्निमित्रा पॉल के समर्थन में उन्होंने वीडियो जारी किया, जो देखते ही देखते वायरल हो गया। उक्त वीडियो में मिथुन में अपनी शारीरिक अस्वस्थता के कारण चुनाव मैदान से दूर रहकर वीडियो से प्रचार करने की विवशता भी जताई है। उन्होंने आसनसोल के मतदाताओं से अपील की है कि घर की बेटी (श्रीमती पॉल) को समर्थन करें क्यों कि वे ही क्षेत्र के जनता की भलाई करेंगीं। रविवार को इस संबंध में जब तृणमूल प्रार्थी शत्रुघ्न सिन्हा से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मिथुन चक्रवर्ती अच्छे आदमी और अभिनेता हैं और वे उनके लिए हार्दिक शुभेच्छा जाहिर करते हैं। लेकिन उन्होंने मिथुन पर कटाक्ष किया कि क्या कोबरामैन राजनीति में अभी जिंदा है? तृणमूल प्रत्याशी की उक्त प्रतिक्रिया पर भाजपा प्रत्याशी श्रीमती पॉल भडक़ उठीं और कहा कि भाजपा छोडक़र तृणमूल में शामिल होने के बाद श्री सिंहा ने सत्ताशीन पार्टी की मूल संस्कृति को बहुत कम समय में ही आत्मसात कर लिया है। अभिनेता के रूप में वे शत्रुघ्न सिन्हा का सम्मान करती हैं लेकिन मिथुन दादा पर दिए अशोभनीय बयान का बदला जनता उनसे मतदान के दिन जरूर लेगी।
होर्डिंग को लेकर भाजपा-तृणमूल कार्यकर्ताओं में टकराव
रविवार देर शाम चुनाव प्रचार का होर्डिंग लगाने को लेकर राज्य में सत्ताशीन तृणमूल कांग्रेस एवं मुख्य विपक्षी दल भाजपा के कार्यकर्ताओं में टकराव की स्थिति निर्मित हो गई। मामला आपसी तू-तू-मैं से बढक़र हल्की झड़प में बदल गया। भाजपा प्रत्याशी एवं आसनसोल दक्षिण की विधायक अग्निमित्रा पॉल अपने समर्थकों संग दक्षिण थाना पहुंची और पुलिस आईसी से तृणमूल कर्मियों द्वारा गंगा पार इलाके में भाजपा का चुनावी होर्डिंग फाडऩे का आरोप लगाया। उन्होंने थाना में जमकर प्रशासन एवं पुलिस के प्रति रोष व्यक्त किया और चुनाव आयोग से भी शिकायत करने की बात कही। थाना परिसर पहुंचे तृणमूल नेता पिंटू गुप्ता, चंकी सिंह आदि ने अपने ऊपर लगे आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि भाजपा का होर्डिंग अवैध रूप से लगा था लेकिन उन्होंने उसे फाड़ा नहीं है। तृणमूल के जिला चेयरमैन उज्ज्वल चटर्जी ने कहा कि अपनी पराजय होती देख कुछ दिनों से भाजपा प्रार्थी श्रीमती पॉल पब्लिसिटी के लिए कोई न कोई प्रोपगंडा तैयार कर रहीं हैं।


