ताजा खबर

नीतीश कुमार ने राज्यसभा में जाने की अटकलों पर दिया स्पष्टीकरण
04-Apr-2022 2:35 PM
नीतीश कुमार ने राज्यसभा में जाने की अटकलों पर दिया स्पष्टीकरण

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्यसभा में जाने की अटकलों पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. पत्रकारों से बातचीत में नीतीश कुमार ने कहा- वे कुछ भी छाप देते हैं. मैं भी इसे पढ़कर आश्चर्यचकित हो जाता हूँ.

पिछले दिनों नीतीश कुमार से राज्यसभा में जाने की इच्छा पर सवाल पूछा गया था, इसके जवाब में नीतीश कुमार ने ये कहा था कि उनकी कोई व्यक्तिगत इच्छा नहीं है. लेकिन साथ ही उन्होंने ये भी जोड़ दिया था कि वे तीनों सदनों के सदस्य रह चुके हैं. सिर्फ़ राज्यसभा बाक़ी है.

नीतीश कुमार का ये बयान सामने आने के बाद बिहार की राजनीति में हलचल होने लगी. हालाँकि बीजेपी और जेडीयू ने इस पर स्पष्ट किया की नीतीश कुमार बिहार के सीएम बने रहेंगे.(bbc.com)


अन्य पोस्ट