ताजा खबर
देर रात छह से सात लोग घर में घुसे, परिवार को बंधक बनाया
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 4 अप्रैल। बीती रात राजधानी के टिकरापारा इलाके में एक कारोबारी के घर डकैती हो गई है। हथियारबंद बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया। चार लोगों की मौजूदगी में बदमाशा घर के सामान तितर-बितर करते हुए यहां से नगदी रकम और जेवरात ले भागे। सुबह होने पर पुलिस को इस घटना के बारे में पता चला। आरोपियों की संख्या छह से सात बताए जाने पर पुलिस ने डकैती का मामला दर्ज किया।
जानकारी के मुताबिक सांई वाटिका में रहने वाले दिनेश साहू के घर डकैती हुई है। दिनेश के परिवार में चार लोग घर पर सो रहे थे तभी देर रात हथियारबंद लोगों ने धावा बोला। कमरे में अलग-अलग परिवार के लोगों को कब्जे में लेकर आलमारियों के लॉकर खुलवाए। पुलिस का कहना है प्रारंभिक जांच में लग रहा है कि बदमाश चोरी की नीयत से किसी तरह से घर के अंदर घुसे थे। इसके बाद परिवार के जागने और फिर शोर मचाने के डर से उन्हें बंधक बना लिया। पुलिस हर एक बिंदुओं में जांच पड़ताल कर रही है। एएसपी क्राइम अभिषेक माहेश्वरी के बताए अनुसार,
आरोपियों की संख्या पांच से ज्यादा है इसलिए डकैती की धाराएं जोडक़र छानबीन शुरू की है। जिस तरह से वारदात को अंजाम दिया गया है, उससे आशंका है कि आरोपी लोकल हैं। फिलहाल एक लाख रुपये के जेवर और नगदी रकम में आठ से दस हजार रुपये के नुकसान होने का पता चला है। पुलिस जांच दल की पूछताछ में मालूम हुआ है कि आरोपियों ने साहू परिवार के सदस्यों को कमरों में रखे कपड़ों से बांध दिया था। मुंह में कपड़े भी ठुंसे ताकि आवाज घर के बाहर नहीं जा सके।


