ताजा खबर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 3 अप्रैल। छत्तीसगढ़ विधान सभा ने बीज निगम के मक्का बीज घोटाले की जांच के लिए सदन की समिति घोषित कर दी है। वरिष्ठ विधायक धनेंद्र साहू,लखेश्वर बघेल, श्रीमती संगीता सिन्हा,नारायण चंदेल, और साैरभ सिंह समिति में शामिल है। यह समिति विधानसभा के अगले मानसून मानसून सत्र के अंतिम दिन तक अपनी रिपोर्ट विधानसभा में पेश करेगी। यह मामला राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल काैशिक ने उठाया था। यह मामला इसलिए भी गंभीर माना जा रहा है कि यह वतर्मान सरकार के कार्यकाल का मामला है। कृषि मंत्री रविंद्र चाैबे इस मामले में अपनी बात साफगोई से रख चुके हैं। उन्होंने स्वयं स्पीकर चरणदास महंत से जांच कराने सहमति दी थी। इसमें मंत्री चौबे द्वारा लगाई गई रोक के बाद भी फर्म को 5 करोड़ से अधिक का भुगतान कर दिया गया था अभी दो करोड़ का बकाया है।


