ताजा खबर

बीच-बचाव करने गया था, चचेरे भाई ने मौत के घाट उतार दिया
20-Mar-2022 11:16 AM
बीच-बचाव करने गया था, चचेरे भाई ने मौत के घाट उतार दिया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिलासपुर, 20 मार्च। बेलगहना चौकी इलाके में एक युवक की उसके चचेरे भाई ने हत्या कर दी। मृतक भाई और भाभी के बीच विवाद को देखकर समझाने के लिए गया था।

घटना होली के दिन 18 मार्च की है। बेलगहना थाने के ग्राम नवागांव का रमेश उईके रंग खेल कर दोपहर में घर पहुंचा। उसका अपनी पत्नी भगवती से खाने के नाम पर विवाद हो गया। पड़ोस में रहने वाला उसका चचेरा भाई ओम प्रकाश शोरगुल सुनकर समझाने के लिए उनके घर गया। चचेरा बड़ा भाई इससे नाराज हो गया और उसने लोहे के हथियार से ओमप्रकाश पर हमला कर दिया। घटनास्थल पर ही ओमप्रकाश की मृत्यु हो गई। बताया जाता है कि आरोपी रमेश शराब के नशे में धुत था। हमला करने के बाद वह फरार हो गया। धारा 302 के तहत अपराध दर्ज कर पुलिस उसकी तलाश कर रही है।


अन्य पोस्ट