ताजा खबर

बी कॉम छात्र कर रहा था मनरेगा में मजदूरी, करंट लगने से हुई मौत
20-Mar-2022 11:15 AM
बी कॉम छात्र कर रहा था मनरेगा में मजदूरी, करंट लगने से हुई मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिलासपुर, 20 मार्च। मनरेगा के काम की देखभाल कर रहे एक युवक की हाईटेंशन तार की चपेट में आने से मौत हो गई। मामले में बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आ रही है।

सीपत इलाके के ग्राम ऊनी के रहने वाला अभिषेक यादव (22 वर्ष) सीपत कॉलेज में बी कॉम फाइनल ईयर का छात्र था। आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण वह मनरेगा में काम करता था। ऊनी ग्राम में तालाब निर्माण का काम चल रहा था। इसके लिए ऊंचाई तक मिट्टी की ढेर लगाई गई थी। काम देखने के लिए अभिषेक ऊंचाई पर चढ़ गया। इसी दौरान वह ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन की चपेट में वह आ गया। गंभीर हालत में अभिषेक को बिलासपुर सिम्स चिकित्सालय लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

सरपंच रमेश साहू ने बताया कि तालाब निर्माण शुरू होने से पहले हाईटेंशन लाइन को हटाने के लिए बिजली विभाग को आवेदन दिया गया था लेकिन अधिकारियों ने ध्यान नहीं दिया और अभिषेक की मृत्यु हो गई।

गांव वालों से पता चला है कि अभिषेक होनहार युवक था और वह इस समय एसआई परीक्षा में बैठने की तैयारी भी कर रहा था। 
सरपंच ने सीपत थाने में बिजली विभाग के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।


अन्य पोस्ट