ताजा खबर

तालाब में डूबने से गंभीर दूसरे युवक लक्ष्य ने भी दम तोड़ दिया
20-Mar-2022 9:11 AM
तालाब में डूबने से गंभीर दूसरे युवक लक्ष्य ने भी दम तोड़ दिया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद, 20 मार्च। कोतवाली एएसआई टीकाराम सारथी से मिली जानकारी के अनुसार आज तड़के तालाब में डूबने से गंभीर दूसरे युवक लक्ष्य ने भी दम तोड़ दिया है। जबकि कलश बाघमारे की मौत होली के दिन ही हो चुकी है। मालूम हो कि परसों होली के दिन शहर के तीन नवयुवक लक्ष्य चन्द्राकर (17) पिता आलोक चंद्राकर (कांग्रेस नेता) निवासी बीटीआई रोड, दिव्यांशु कर्माकर (18) पिता डॉ संजीव कर्माकर अयोध्या नगर और कलश बाघमारे (17) पिता स्व.राजेन्द्र बाघमारे निवासी पुराना मछली मार्केट महासमुंद रंग गुलाल खेलकर दोपहर में नहाने के लिए बरोंडाबाजार के तालाब में गए थे। नहाते समय अचानक तीनों गहरे पानी में डूबने लगे।

 इसी समय गांव के अन्य लोग भी नहाने के लिए तालाब आए थे।  नवयुवकों को डूबता देखकर ग्रामीणों ने गहरे पानी से तीनों को बाहर निकाला। तब तक लक्ष्य और कलश बेहोश हो गए थे। तीनों को महासमुंद स्थित आदित्य अस्पताल लाया गया। जहां उपचार के दौरान कलश बाघमारे  ने दम तोड़ दिया। लक्ष्य चंद्राकर तथा दिव्यांशु की स्थिति नाजुक थी। दोनों का रायपुर के एक निजी अस्पताल में गहन चिकित्सा कक्ष में उपचार जारी था। आज तड़के ही डाक्टरों ने लक्ष्य के मौत की पुष्टि की। तीसरे गंभीर युवक दिव्यांशु कर्माकर की हालत अभी खतरे से बाहर बताई जा रही है। ये तीनों ही केंद्रीय विद्यालय महासमुंद के छात्र हैं।


अन्य पोस्ट