ताजा खबर

पटवारी चयन परीक्षा की डेट बदली, अब 17 अप्रैल को होगी ,इसे भी बदलना होगा
19-Mar-2022 2:02 PM
पटवारी चयन परीक्षा की डेट बदली, अब 17 अप्रैल को होगी ,इसे भी बदलना होगा

रायपुर। व्यापमं ने पटवारी चयन परीक्षा की डेट बदल दी है। अब तक यह परीक्षा 10 अप्रैल को होनी थी,अब एक सप्ताह बाद 17 अप्रैल को होगी। ऐसा10 अप्रैल को रामनवमी के पर्व के कारण किया गया है। डेट में बदलाव को लेकर लोग व्यापमं के शेड्यूलिंग प्रकोष्ठ पर प्रश्न चिन्ह लगा रहें हैं। यह कहा जा रहा है कि डेट तय करते समय इसका ध्यान नहीं रखा जाता है। इसके चलते दूर से आने वालों को क ई मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।

इस डेट को भी बदलना होगा

इस बीच व्यापमं को 17 डेट बदलनी होगी। क्योंकि 17 को ईस्टर है।  और 15 को गुड फ्राइडे है।


अन्य पोस्ट