ताजा खबर

साइकिल और फैंसी दुकान में आगजनी, 15 लाख का सामान खाक
19-Mar-2022 12:19 PM
साइकिल और फैंसी दुकान में आगजनी, 15 लाख का सामान खाक

भिलाई नगर, 19 मार्च। जामुल थानांतर्गत शुक्रवार की देर रात ग्राम कोडिया की एक साइकिल दुकान एवं फैंसी स्टोर में आग लग गयी। सूचना पर तत्काल दुर्ग अग्निशमन के तीन दल कर्मियों को रवाना किया गया। जिन्होंने पांच दमकल गाड़ी एवं फोम की सहायता से आग पर काबू पाया। दुकान में रखा करीबन 15 लाख रुपए का सामान जलकर राख हो गया है। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। अग्निशमन कर्मी एवम नगर सैनिक जवानों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया है।


अन्य पोस्ट