ताजा खबर
फरीदकोट के नजदीकी गांव शेरसिंहवाला में परिवार को 7 साल बाद उनका खोया हुआ बेटा मिला। राखी बाधती बहनें। जागरण
जसविंदर करीब सात साल पहले 10 मार्च 2015 को सेना में भर्ती के लिए गया था लेकिन वापस नहीं लाैटा। स्वजनाें ने बेटे की पंजाब हरियाणा राजस्थान तक तलाश की। भगवंत मान के शपथ समाराेह में बेटा मिलने से स्वजन खुश है।
संवाद सहयोगी, फरीदकोट। भगवंत मान के शपथ समाराेह ने पंजाब के एक परिवार की झाेली काे खुशियाें से भर दिया। जिस बेटे की परिवार 7 साल तक देशभर में तलाश करता रहा वह खटकड़ कलां में भगवंत सिंह मान की ताजपोशी समाराेह को लेकर रखे समारोह में टेंट लगा रहा था। पुलिस ने जब इसकी वेरीफिकेशन के लिए इससे डाक्यूमेंट मांगे, तो उसके पास कोई डाक्यूमेंट नहीं था। इसने पुलिस को अपना नाम और गांव का पता बताया तो पुलिस ने फरीदकोट पुलिस से संपर्क किया। खुगांव शेर सिंहवाला का परिवार 7 साल बाद खोया बेटा मिलाने पर फूले नहीं समा रहा।
पड़ताल में पता लगा कि यह युवक करीब 7 साल पहले लापता हुए गांव शेरसिंह वाला का जसविंदर सिंह है। पुलिस ने युवक के परिजनों को इसकी सूचना दी। मंगलवार शाम को उनके मां-बाप जसविंदर को घर लेकर आए। जसविंदर जब घर से गया था तो उस समय उसकी उम्र 21 साल थी। अब वह 28 साल का हो चुका है। जसविंदर के घर पहुंचने पर उसके परिवार के साथ-साथ पूरे गांव में खुशी का माहौल है।
जसविंदर के पिता दविंदर सिंह ने बताया कि जसविंदर करीब 7 साल पहले 10 मार्च 2015 को सेना में भर्ती के लिए गया था, लेकिन वापस नहीं आया। उन्होंने जसविंदर की पंजाब, हरियाणा, राजस्थान से लेकर मध्य प्रदेश तक हर तलाश की, लेकिन वह नहीं मिला। जसविंदर की मां कुलविंदर कौर ने बताया कि बेटे के घर आने से वह बहुत खुश है। जसविंदर इकलौता बेटा है और 2 बेटियां हैं। बहनें ताे इतनी खुश है कि उन्हाेंने भाई काे राखी बांध दी। गाैरतलब है कि भगवंत मान ने 16 मार्च काे सीएम पद की शपथ ली थी। शहीद भगत सिंह के गांव खटकड़ कलां में शपथ समाराेह काफी यादगार रहा। पंजाब विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए 92 सीटें जीती थीं। (jagran.com)


