ताजा खबर

हिंदुस्तान पेट्रोलियम ने रूस से ख़रीदा 20 लाख बैरल तेल
18-Mar-2022 11:19 AM
हिंदुस्तान पेट्रोलियम ने रूस से ख़रीदा 20 लाख बैरल तेल

देश की सबसे बड़ी ऑयल रिटेलर इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) के बाद हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) ने रूस से 20 लाख बैरल कच्चा तेल ख़रीदा है.

'दैनिक जागरण' अख़बार लिखता है कि रूस में इस समय सस्ते दाम पर तेल उपलब्ध होने की वजह से भारतीय ऑयल कंपनियां यह क़दम उठा रही हैं. इससे ऑयल कंपनियों पर दबाव घटेगा और वे पेट्रोल-डीज़ल की संभावित मूल्य बढ़ोतरी को कुछ समय तक टाल सकेंगी.

अख़बार सूत्रों के हवाले से लिखता है कि आईओसी की तरह एचपीसीएल ने भी यूरोपीय कारोबारी विटोल के माध्यम से रूसी कच्चा तेल ख़रीदा है.

इसके अलावा मैंगलोर रिफ़ाइनरी एंड पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड (एमआरपीएल) ने रूस से निर्यात स्तर का 10 लाख बैरल कच्चा तेल ख़रीदने को लेकर निविदा जारी की है. (bbc.com)


अन्य पोस्ट