ताजा खबर

जस्टिस एनवी रमन्ना ने यूएई से की अपील
18-Mar-2022 11:19 AM
जस्टिस एनवी रमन्ना ने यूएई से की अपील

 

सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस एनवी रमन्ना ने गुरुवार को यूएई सरकार और देश के शीर्ष जज से अपील की है कि वो 175 भारतीयों के प्रत्यर्पण की प्रकिया को तेज़ करे और बड़ी संख्या में भारतीयों को काउंसलर एक्सेस दे.

'द टेलीग्राफ़' अख़बार लिखता है कि कई सालों से प्रत्यर्पण की प्रक्रिया लटकी हुई है और यूएई के साथ भारत की प्रत्यर्पण संधि है.

जस्टिस रमन्ना इस समय यूएई के दौरे पर हैं और उन्होंने अपने समकक्ष मोहम्मद हमदा अल बादी के साथ बातचीत की है.

उन्होंने कहा, "175 लोगों के प्रत्यर्पण आदेश लंबित हैं और जब (भारतीय) राजदूत ने हमें इसके बारे में बताया तो हमने यूएई के क़ानूनी और बाक़ी लोगों को प्रत्यर्पण मामलों में तेज़ी लाने की कोशिश करने को कहा." (bbc.com)


अन्य पोस्ट