ताजा खबर

होली खेलकर लौट रहे चार युवकों की सड़क दुर्घटना में मौत, 10 अन्य घायल
18-Mar-2022 9:38 AM
होली खेलकर लौट रहे चार युवकों की सड़क दुर्घटना में मौत, 10 अन्य घायल

पौड़ी, 17 मार्च। उत्तराखंड के पौड़ी जिले के पैठाणी क्षेत्र में बृहस्पतिवार को एक टैक्सी के अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरने से उसमें सवार चार युवकों की मौत हो गयी जबकि 10 अन्य घायल हो गए।

पौड़ी के पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रेमलाल टम्टा ने बताया कि शाम लगभग साढ़े तीन बजे हुई इस दुर्घटना के समय वाहन में 14 लोग सवार थे।

उन्होंने बताया कि पौड़ी सीमा पर स्थित चमोली जिले के बिसौणा गांव से कुछ लोग होली खेलने के लिए दो टैक्सियों से पौड़ी जिले के पैठाणी आये थे। होली खेलने के बाद अपने गांव लौटते समय उनमें से एक टैक्सी क्षमता से अधिक सवारी होने के कारण असंतुलित होकर सड़क से फिसलकर करीब 70 मीटर नीचे गहरी खाई में जा गिरी। मृतकों की पहचान बिसौणा गांव के निवासी अमित नेगी (19), रोहित सिंह (19), संतोष सिंह (22) और बलवंत सिंह (21) के रूप में हुई है।

घायलों में से तीन की हालत गंभीर हैं जिन्हें श्रीनगर के बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। (भाषा)


अन्य पोस्ट