ताजा खबर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 17 मार्च। ग्रीष्मकालीन छुट्टी के दौरान लोकमान्य तिलक टर्मिनल एवं शालीमार के बीच रेलवे ने एक सुपरफास्ट साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन 10 फेरों के लिए चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन लोकमान्य तिलक टर्मिनल से शालीमार के लिए 01019 नंबर के साथ 12 अप्रैल 2022 से 14 जून 2022 तक प्रत्येक मंगलवार को चलेगी। इसी तरह शालीमार से लोकमान्य तिलक टर्मिनल के लिए 01020 नंबर के साथ 14 अप्रैल से 16 जून 2022 तक प्रत्येक गुरुवार को चलेगी।
लोकमान्य तिलक टर्मिनल से यह ट्रेन मंगलवार की रात्रि 20.15 को रवाना होकर गुरुवार सुबह 05.15 बजे शालीमार पहुंचेगी। गुरुवार को शालीमार से 17.35 बजे रवाना होकर यह ट्रेन शुक्रवार को 23.45 बजे रात को लोकमान्य तिलक टर्मिनल पहुंचेगी।
इन ट्रेनों का स्टॉपेज कल्याण, इगतपुरी, नासिक, भुसावल, अकोला, बडनेरा, वर्धा, नागपुर, गोंदिया, दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर, झारसुगुड़ा, राउरकेला, चक्रधरपुर, टाटानगर, खड़गपुर और संतरागाछी में दिया जाएगा।


