ताजा खबर
छोटे डोंगर के आमदई खदान एरिया में दूसरी बार घटना
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नारायणपुर, 14 मार्च। आज दोपहर जिला मुख्यालय से 51 किमी दूर आमदई खदान से 500 मीटर दूरी ओरछा मार्ग पर नक्सलियों के द्वारा लगाए गए आईईडी बम की चपेट में आने से फिर एक जवान गंभीर रूप से घायल हुआ है। उन्हें छोटेडोंगर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में प्राथमिक उपचार करने के बाद नारायणपुर भेजा गया है। मुख्यालय से हेलीकॉप्टर से रायपुर भेजने की बात कही जा रही है।
ज्ञात हो कि आज सुबह ही जिला मुख्यालय से करीब 30 किमी दूर सोनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ढोंडरीबेड़ा के पास सडक़ निर्माण की सुरक्षा में लगे जवान विस्फोटक की चपेट में आ गए, जिससे एक एएसआई जवान शहीद हो गए, वहीं एक जवान घायल हो गया।
पुलिस के अनुसार आमदई घाटी के पास नक्सलियों द्वारा रविवार की रात को खदान के विरोध में पेड़ों पर दो बड़े-बड़े पोस्टर लगाए व विद्युत पोल व पेड़ डालकर मार्ग को अवरूद्ध कर दिया था। जिसकी सूचना मिलते ही छोटेडोंगर पुलिस मौके पर पहुंची और पोस्टर को अपने कब्जे में ले लिया और मार्ग से विद्युत पोल और पेड़ को हटाया। इस घटना के बाद एरिया डोमिनेशन के लिए छोटेडोंगर व आमदई कैम्प से पुलिस की टीम आमदई घाटी में निकली थी।
दोपहर करीब 12 बजे आमदई खदान से लगभग 500 मीटर की दूरी पर, जिस जगह पर नक्सलियों ने पोस्टर लगाया था, आईईडी ब्लास्ट किया, जिसकी चपेट में आने से आमदई कैम्प में तैनात जवान स्वयं बीमा पिता स्वयं गंगा 9वीं बटालियन निवासी एराबोर जिला सुकमा आ गए।
घायल जवान को एम्बुलेंस की मदद से छोटेडोंगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर उपचार के लिए रायपुर भेजा गया। जवान को दायें पैर में चोट आई है।


