ताजा खबर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 14 मार्च। सरगुजा जिले के दरिमा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत कंठी में दो सगे भाइयों की कुँए में डूबने से मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि ग्राम कंठी का एक युवक जो 4 दिनों से लापता था आज सुबह उसका बड़ा भाई कुँए की तरफ गया तो छोटे भाई को तैरता देखा तो अपने भाई को जीवित समझ निकालने वह भी कुएं में कूद गया और उसकी भी मौत हो गई। घटना की सूचना पर एसडी आरएफ की टीम ने घंटों मशक्कत के बाद दोनों भाई के शव को कुएं से बाहर निकाला।दोनों सगे भाइयों की मौत की खबर लगते ही गांव में मातम पसरा है।
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार कंठी कवरपारा निवासी हरिमोहन यादव गत 10 मार्च से लापता था। परिजनों द्वारा काफी खोजबीन के बाद भी हरिमोहन यादव नहीं मिला तो 12 मार्च को गुमशुदगी की रिपोर्ट दरिमा थाने में दर्ज कराई गई थी।
सोमवार की सुबह हरिमोहन यादव का बड़ा भाई शिवचंद यादव सुबह सो कर उठा तो छोटे भाई का शव कुँए में तैरता देख उसके होश उड़ गए।जिसकी जानकारी बड़े भाई ने सरपंच और गांव वालों को दिया और कुँए में कूद गया और वह भी घण्टो कुँए से बाहर नही निकाला। गांव के सरपंच ने इसकी जानकारी थाना दरिमा को दी,मौके पर पहुँची पुलिस ने दोनों भाई के शव को कुँए से बाहर निकालने एस डी आर एफ की टीम को सूचना दी जिसके बाद एस डी आर एफ की टीम को दोनों भाइयों के शव को निकालने घण्टों मशक्कत करना पड़ा।पुलिस ने दिनों भाइयों के शव को पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है।इस घटना से गांव में शोक का माहौल निर्मित है।हरिमोहन यादव जो कि तीन दिनों से लापता था वह कुएं में कैसे डूबा इसकी भी जांच पड़ताल पुलिस द्वारा की जा रही है।


