ताजा खबर

पुरानी पेंशन बहाली, राप्रसे अफसरों ने सीएम का आभार माना
14-Mar-2022 4:46 PM
पुरानी पेंशन बहाली, राप्रसे अफसरों ने सीएम का आभार माना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 14 मार्च।
पुरानी पेंशन बहाली, और वर्ष-2016 बैच के डिप्टी कलेक्टरों  को संयुक्त कलेक्टर के पद पर क्रमोन्नत करने के सरकार के फैसले की राज्य प्रशासनिक सेवा संघ के अफसरों ने खुशी जताई है, और इस सिलसिले में सीएम भूपेश बघेल से मुलाकात की और उन्हें धन्यवाद दिया।

छत्तीसगढ़ राज्य प्रशासनिक सेवा संघ ने विधानसभा परिसर में अध्यक्ष आशुतोष पांडे अपर कलेक्टर की अगुवाई में सीएम भूपेश बघेल मिलकर पुरानी पेंशन बहाली करने और वर्ष 2016 बैच के डिप्टी कलेक्टरों को  संयुक्त कलेक्टर के पद पर क्रमोन्नत करने के लिए केबिनेट से निर्णय के लिए धन्यवाद ज्ञापित किये गए।
मुख्यमंत्री छग से राप्रसे संघ के भेंट के दौरान संघ के कोषाध्यक्ष हरवंश मिरी डिप्टी कलेक्टर,सदस्य गण सर्व सौमिल चौबे अपर कलेक्टर, विनय अग्रवाल संयुक्त कलेक्टर ,राजेश पात्रे संयुक्त कलेक्टर ,आशीष टिकरिहा संयुक्त कलेक्टर, प्रकाश टंडन डिप्टी कलेक्टर, सुश्री शम्मी नाहीदी डिप्टी कलेक्टर, सूरज कश्यप डिप्टी कलेक्टर , वाय के मेश्राम डिप्टी कलेक्टर एवं नभ एल स्माईल डिप्टी कलेक्टर भी उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट