ताजा खबर

भाजपा विधायकों ने शेष सत्र के लिए मंत्री भगत का किया बहिष्कार
14-Mar-2022 4:36 PM
भाजपा विधायकों ने शेष सत्र के लिए मंत्री भगत का किया बहिष्कार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 14 मार्च।
भाजपा के विधायकों ने बजट सत्र की शेष अवधि के लिए खाद्य मंत्री अमरजीत भगत के विभाग से संबंधित किसी भी कार्रवाई में भाग न लेने का फैसला किया है। विधायकों ने मंत्री बहिष्कार की घोषणा की है। विधायक न तो भगत के प्रश्नकाल में शामिल होंगे, और न ही विभाग की बजट चर्चा होगी।

इससे पहले नवागढ़ में धान खरीदी को लेकर आशीष छाबड़ा ने ध्यानाकर्षण सूचना पर विपक्ष के विधायकों ने भी सवाल पूछना शुरू कर दिया। छाबड़ा ने भी जवाब न मिलने पर सभापति से व्यवस्था का प्रश्न उठाया। मंत्री भगत दोषियों पर कार्रवाई को लेकर स्पष्ट जवाब नहीं दे रहे थे। इस पर विपक्षी फिर सवाल पे सवाल करने लगे। तब मंत्री भगत ने कहा कि क्या मछली बाजार बनाए हो यह सुनते ही विपक्ष के विधायक हंगामा करने लगे, और गर्भगृह में चले गए। इस हंगामे से सदन की कार्रवाई 10 मिनट के लिए स्थगित करनी पड़ी। कार्रवाई शुरू होने पर मंत्री भगत ने खेद जताया, लेकिन विपक्ष इससे संतुष्ट नहीं था, और बहिष्कार का फैसला किया।

 

 

 

 

 


अन्य पोस्ट