ताजा खबर

जल संसाधन में 400 नौकरियां मिलेंगी, भर्ती के लिए अधिसूचना जारी
14-Mar-2022 8:29 AM
जल संसाधन में 400 नौकरियां मिलेंगी, भर्ती के लिए अधिसूचना जारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 13 मार्च। छत्तीसगढ़ जल संसाधन विभाग में कई पदों पर भर्ती के लिए रिक्तियां निकली है। इसके भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। आवेदनकर्ता छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल की वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. व्यापम की बेवसाइट vyapam.cgstate.gov.in पर इसकी सारी जानकारी उपलब्ध है.

 कुल 400 पदों पर भर्त की जानी है।जिसमें उप अभियंता सिविल बैकलॉग के लिए 18 पद और उप अभियंता सिविल नियमित पद 382 पद के लिए भर्ती निकाली गई है. इन पदों पर सीधी भर्ती होगी.

बता दें कि छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापम) द्वारा अगामी 8 मई  को इस पदों के लिए परीक्षा आयोजित की जाएगी. विस्तृत विज्ञापन, शैक्षणिक योग्यता, पाठ्यक्रम, भर्ती प्रक्रिया और नियम और शर्तें आदि वेबसाइट में अपलोड है.


अन्य पोस्ट