ताजा खबर

निजी न्यूज चैनल में विज्ञापन पर लाभ कमाने के नाम से ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार
13-Mar-2022 9:42 PM
निजी न्यूज चैनल में विज्ञापन पर लाभ कमाने के नाम से ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

1.3 करोड़ का इंवेस्टमेंट एग्रीमेंट किया था

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
रायपुर, 13 मार्च।
रोमांश्क्यू विला लभांडी निवासी उधम सिंह गरचा निजी न्यूज चैनल में विज्ञापन में कमीशन का लाभ कमाने के नाम पर ठगी का शिकार हो गए। उनकी रिपोर्ट पर उसी कॉलोनी में रहने वाले अनिल नायर को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस के मुताबिक नायर ने उधम सिंह और उसकी पत्नी के साथ   लिखित में एग्रीमेंट भी किया था। आरोपी 1 वर्ष पूर्व निजी न्यूज चैनल में मार्केटिंग का काम करता था। उसने कमीशन कमाई का गलत व फर्जी ढंग से कूटरचना कर एग्रीमेंट बनाया था। और निजी न्यूज चैनल का गलत व फर्जी तरीके से नाम का उपयोग करता था। इस एग्रीमेंट पर भरोसा कर उधम सिंह ने चेक व केश के माध्यम से 1 करोड़ 3 लाख 13 हजार रुपये का इन्वेस्टमेंट किया। प्रकरण में लिखित रिपोर्ट पर थाना तेलीबांधा पुलिस ने धारा 420, 467, 468, 471 दर्ज कर आरोपी अनिल नायर को गिरफ्तार किया है और प्रकरण में कूटरचित दस्तावेज व लैपटॉप  जब्त किया गया। आरोपी को न्यायिक रिमांड में जेल भेजा जा रहा है।


अन्य पोस्ट