ताजा खबर

जयस्तंभ चौक पर लगा एल ई डी स्क्रीन तोड़ा, मां बाप को मारने वाले पर था गुस्सा
13-Mar-2022 8:33 AM
जयस्तंभ चौक पर लगा एल ई डी स्क्रीन तोड़ा, मां बाप को मारने वाले पर था गुस्सा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 13 मार्च। जयस्तंभ चौक पर लगी LED स्क्रीन को एक नशेबाज ने तोड़ा दिया।मौदहापारा पुलिस ने आरोपी नशेबाज को गिरफ्तार कर लिया है।आरोपी सारंगढ़ निवासी हैं।.मां बाप को मारने वाले के गुस्से में  LED स्क्रीन को तोड़ना बता रहा है। अनुमाननुसार करीब 1 करोड़ रुपए का  नुकसान हुआ है।


अन्य पोस्ट